Friday 11 January 2019

7 steps genius ek बनने के लिए

7 steps genius ek बनने के लिए

How to make a genius


हैलो friends Leonardo da Vinci का नाम आप सब ने सुना ही होगा पर  वो आज भी इतने famous क्यों है ये बात ज्यादातर हम asian लोंगो को तो पता नही होगी।

मुझे भी exactly पता नही थी इसलिए पहले तो में आपको बताना चाहूँगा क्यों Leonardo da Vinci को दुनिया में आये सबसे greatest लोगो में से एक माना जाता है और क्यों उन्हें one of the great genius माना जाता है।

Leonardo da Vinci एक inventor थे एक पेंटर
थे एक engineer थे एक writter वो बहुत चीज़ों मे master थे। जितने subject आज एक collage में नही होते उनसे ज्यादा subject के Leonardo da Vinci master थे वो भी उस time पे जब internet नही था जब information मिलना बहुत challanging चीज़ थी|

बस core talent की बात करू तो वो आजतक के सबसे best painter में से जिनकी painting mona lisa की painting सबसे famous painting माना जाता है और उनकी the last supper नाम की painting सबसे ज्यादा re create करी गयी painting है। Leonardo da Vinci की एक sweet सी प्रतिभा की बात करू तो वो एक ambidextrous थे मतलब वो दोनों हाथों से लिख सकते थे और भी ऐसे interesting चीज़े Leonardo da Vinci ने करी थी अपनी life में जिनकी वजह से लोग उन्हें universal genius बोलते थे।

 अब ये सब आपको क्यों बता रहा हूँ क्योंकि आज में आपको जिस book summary देने वाला हु
उसका नाम है- THINK LIKE DA VINCI  जो सच में एक कमाल की book है ।

अपनी intelligence, brain power और knowledge को बढाने के लिये जो मेरे हिसाब से एक बार तो आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए।

THINK LIKE DA VINCI book के auther बचपन से दो लोगो के बड़े fan थे। एक superman के और दूसरा Leonardo da Vinci के but बड़े होते होते  auther को पता चला कि superman असली मे नही है वो fake है।
 लेकिन Leonardo da Vinci असली में है और da Vinci की archivement भी real में है ये पता चलने के बाद वो Leonardo da Vinci के और बड़े फैन बन गए। जिसके बाद उन्हें मौका मिला तो उन्होंने कई सालो तक da vinci के बारे में पढाई करी उनकी लिखी हर book को बार-बार
कई बार पढ़ा और बहुत सारी research करी बहुत सारी जगह जाके और finnaly उन्हें सात ऐसी principles मिले जिनको Leonardo da Vinci हमेशा follow करते थे और जिनकी वजह से ही वो इतने बड़े genius बन पाए थे और अगर हम भी इन principales  को follow करे तो हम भी उनकी तरह तो नही but एक genius बन पाए  बस अभी में आपके साथ वही seven principale share करूँगा।

1 CURIOSITY

Auther बोलते है कि da Vinci से ज्यादा curious आदमी शायद ही कभी हुआ होगा वो हद से ज्यादा
curious इंसान थे|
 जिन्हें हर चीज़ के बारे में जानना था वो हमेशा curious और ready रहते थे चीज़े जानने के लिए और यही मेन reason था जिनकी वजह से वो इतना सबकुछ invent और archive कर पाये अब इससे related example  दूँ तो आ दुनिया का सबसे बड़ा hacker वही इंसान बना होगा जिस इंसान के अंदर Hacking ke topic को लेकर सबसे ज्यादा curiosity रही होगी जो hacking से related हर quistion के answer दिनभर search करता था अलग अलग blogs पढ़ता था videos देखता रहता था

वही इंसान आज hacking genius होगा ना कि वो इंसान जिसे में एक बार hacking सिखने का जोश आया था और बस दूसरे दिन चला भी गया था। किसी भी फिल्ड को लेकर जितनी ज्यादा curiosity होगी आपके अंदर उतना ज्यादा chance है कि आप मास्टर बन पाओगे उस फिल्ड में। इसलिए जितना हो सके questions पूछो अपने आप से और उसके answers find out करो।

Business करना है तो उससे related जितने भी ideas,thoughts, questions आते है आपके दिमाग में उसे लिखकर रख लो और उसके answer find out करो एक journal या notebook रखो|

 जिसके अंदर आप ये सब लिख सको। क्योंकि almost सारे genius जो इस दुनिया में आये हैं वो सब अपने journal या special notebook मेंटेन रखते थे जिसमे वो अपनी सीखी गयी बातें लिखते थे thoughts,ideas,plan और बहुत ही specific चीज़े लिखते थे जो उनके goals archive करने में help करता था|

 da Vinci ने भी ऐसी बहुत सी books मेन्टेन रखी थी जो हरदिन लिखा करते थे। और ये चीज़ मैं भी follow करता हूँ इसलिए आप भी एक book या journal मेन्टेन करो जिसमे आपकी भी curiosity level बहुत बढ़ जायेगी और आप genius बनने के first condition को भी पूरा कर लोगे।


2 DEMONSTRATION


Da Vinci जो सीखते थे तो सिर्फ सुनके पड़ के भूल नही जाते थे बल्कि उसे जल्द से जल्द खुद test करने लग जाते थे खुद experience करने लग जाते थे action लेके।

example अभी पिछले point में मैंने बताया हमे notebook या journal मेन्टेन रखना चाहिए क्योंकि ये चीज़ बहुत helpful होगी हमारे goals को archive करने के लिए intelligent   बनने के लिए। आज के word में बताऊ तो physical experience theory से ज्यादा beneficial हो सकते हैं, और जो इंसान ज्यादा practically चीज़े करेगा वही इंसान सबसे ज्यादा genius भी बनेगा

sensations


Da Vinci अपने पांचो सेन्सर का बहुत अच्छे से उसे करते थे और maximum use करते थे। example मतलब समझो कि उनके सामने एक पेड़ है जिसे वो देख रहे है तो उस पेड़ को बस normal पेड़ है लकड़ी पत्ते ऐसे नही देखते थे

बल्कि उसे एकदम गौर से देखते थे कि कैसे उस पेड़ की मोटी-मोटी जड़े हैं जिसके दम पे वो पेड़ खड़ा है कैसा interesting उस पेड़ का शेप है कैसे उनके branches निकले है जो जमीन से थोड़ी height पे हैं मतलब वो चीज़ों को एकदम detail में देखते थे और यही reason भी था जिनसे वो चीज़ों को इतने अच्छे से समझ पाते थे इसलिए आप भी अपने sensors का एकदम अच्छे से use करो|

4 comfort with paradox

ये मेरा favorite principle है जिसे आप जरा गौर से समझना एक example देके बताता हूँ मैं एक आदमी को बोलता हूं कि किसी भी इंसान को जान से मारना गलत बात है|

 और वो नही करना चाहिए जबकि दूसरी तरफ मै और एक इंसान से बोलता हूँ कि इंसान की जान लेना सही है और वो लेनी चाहिए अब ये मेरी दोंनो बातो को कोई तीसरा आदमी सुन रहा होगा जो normal mentality वाला होगा वो फ़ौरन मुझे judge करने लगेगा और बोलेगा ये आदमी तो काफी गलत बाते करता है बल्कि ये बाते normal नही एक genius mentality वाला सुनता तो वो मुझे फ़ौरन गलत मानने का डिसीजन नही लेता बल्कि वो दोनों बातो को समझने की कोशिश करता और अगर समझ नही आता तो वो मुझसे पूछता कि मैने ऐसा क्यों बोला।

जिससे शायद उसे ये सच पता चल पाता पहले मैं जिस आदमी से बात कर रहा था वो एक ख़राब criminal type इंसान था जो शायद आम लोगो को मार सकता है future में जबकि दूसरी तरफ वो दूसरा इंसान एक soldier या police officer था जिससे में ये discuss कर रहा था कि जो terriost, criminal murderers होते है उन्हें जान से मार देने की सज़ा सही मिसाल हो सकती है

 लोगो के लिए तो ये पता चलने के बाद उस genius mentality वाले को
कि मैं एकदम opposite चीज़ बोल रहा था जो दोनों बातें एकदम सही भी थी अपने जगह पे जो वो normal mentality वाला इंसान नही समझ पाया। ज्यादातर लोगो को मै अगर दो बात बोलू जो उनके हिसाब से opposite हो रही है तो वो मेरी दोनों बातें सुनकर confuse हो जाएंगे और मुझे गलत बोलके एक option choose करेंगे जो उनके हिसाब से सही होगा। लेकिन genius लोग ऐसे नही होते वो दो opposite लग रही बातो को समझने की कोशिश करते है और जल्दी डिसीजन नही लेते और ज्यादा information search करने की कोशिश करते है।

Conclude  करने के लिये बोलू तो ये principle step 4 को apply करने के लिए क्या कर सकते हो कि जितना हो सके उतना फ़ौरन डिसीजन मत लो बल्कि चीज़ों को अलग अलग तरीके से समझो ऐसा करने से आपको दुनिया की better understanding होगी आपकी knowledge और wisdom भी बहुत बढ़ जायेगी एक normal इंसान से। ये थे सात में से important principle बाकी बचे 3 principle next post में cover करूँगा।

0 comments: