Friday 11 January 2019

7 steps genius ek बनने के लिए

7 steps genius ek बनने के लिए

How to make a genius


हैलो friends Leonardo da Vinci का नाम आप सब ने सुना ही होगा पर  वो आज भी इतने famous क्यों है ये बात ज्यादातर हम asian लोंगो को तो पता नही होगी।

मुझे भी exactly पता नही थी इसलिए पहले तो में आपको बताना चाहूँगा क्यों Leonardo da Vinci को दुनिया में आये सबसे greatest लोगो में से एक माना जाता है और क्यों उन्हें one of the great genius माना जाता है।

Leonardo da Vinci एक inventor थे एक पेंटर
थे एक engineer थे एक writter वो बहुत चीज़ों मे master थे। जितने subject आज एक collage में नही होते उनसे ज्यादा subject के Leonardo da Vinci master थे वो भी उस time पे जब internet नही था जब information मिलना बहुत challanging चीज़ थी|

बस core talent की बात करू तो वो आजतक के सबसे best painter में से जिनकी painting mona lisa की painting सबसे famous painting माना जाता है और उनकी the last supper नाम की painting सबसे ज्यादा re create करी गयी painting है। Leonardo da Vinci की एक sweet सी प्रतिभा की बात करू तो वो एक ambidextrous थे मतलब वो दोनों हाथों से लिख सकते थे और भी ऐसे interesting चीज़े Leonardo da Vinci ने करी थी अपनी life में जिनकी वजह से लोग उन्हें universal genius बोलते थे।

 अब ये सब आपको क्यों बता रहा हूँ क्योंकि आज में आपको जिस book summary देने वाला हु
उसका नाम है- THINK LIKE DA VINCI  जो सच में एक कमाल की book है ।

अपनी intelligence, brain power और knowledge को बढाने के लिये जो मेरे हिसाब से एक बार तो आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए।

THINK LIKE DA VINCI book के auther बचपन से दो लोगो के बड़े fan थे। एक superman के और दूसरा Leonardo da Vinci के but बड़े होते होते  auther को पता चला कि superman असली मे नही है वो fake है।
 लेकिन Leonardo da Vinci असली में है और da Vinci की archivement भी real में है ये पता चलने के बाद वो Leonardo da Vinci के और बड़े फैन बन गए। जिसके बाद उन्हें मौका मिला तो उन्होंने कई सालो तक da vinci के बारे में पढाई करी उनकी लिखी हर book को बार-बार
कई बार पढ़ा और बहुत सारी research करी बहुत सारी जगह जाके और finnaly उन्हें सात ऐसी principles मिले जिनको Leonardo da Vinci हमेशा follow करते थे और जिनकी वजह से ही वो इतने बड़े genius बन पाए थे और अगर हम भी इन principales  को follow करे तो हम भी उनकी तरह तो नही but एक genius बन पाए  बस अभी में आपके साथ वही seven principale share करूँगा।

1 CURIOSITY

Auther बोलते है कि da Vinci से ज्यादा curious आदमी शायद ही कभी हुआ होगा वो हद से ज्यादा
curious इंसान थे|
 जिन्हें हर चीज़ के बारे में जानना था वो हमेशा curious और ready रहते थे चीज़े जानने के लिए और यही मेन reason था जिनकी वजह से वो इतना सबकुछ invent और archive कर पाये अब इससे related example  दूँ तो आ दुनिया का सबसे बड़ा hacker वही इंसान बना होगा जिस इंसान के अंदर Hacking ke topic को लेकर सबसे ज्यादा curiosity रही होगी जो hacking से related हर quistion के answer दिनभर search करता था अलग अलग blogs पढ़ता था videos देखता रहता था

वही इंसान आज hacking genius होगा ना कि वो इंसान जिसे में एक बार hacking सिखने का जोश आया था और बस दूसरे दिन चला भी गया था। किसी भी फिल्ड को लेकर जितनी ज्यादा curiosity होगी आपके अंदर उतना ज्यादा chance है कि आप मास्टर बन पाओगे उस फिल्ड में। इसलिए जितना हो सके questions पूछो अपने आप से और उसके answers find out करो।

Business करना है तो उससे related जितने भी ideas,thoughts, questions आते है आपके दिमाग में उसे लिखकर रख लो और उसके answer find out करो एक journal या notebook रखो|

 जिसके अंदर आप ये सब लिख सको। क्योंकि almost सारे genius जो इस दुनिया में आये हैं वो सब अपने journal या special notebook मेंटेन रखते थे जिसमे वो अपनी सीखी गयी बातें लिखते थे thoughts,ideas,plan और बहुत ही specific चीज़े लिखते थे जो उनके goals archive करने में help करता था|

 da Vinci ने भी ऐसी बहुत सी books मेन्टेन रखी थी जो हरदिन लिखा करते थे। और ये चीज़ मैं भी follow करता हूँ इसलिए आप भी एक book या journal मेन्टेन करो जिसमे आपकी भी curiosity level बहुत बढ़ जायेगी और आप genius बनने के first condition को भी पूरा कर लोगे।


2 DEMONSTRATION


Da Vinci जो सीखते थे तो सिर्फ सुनके पड़ के भूल नही जाते थे बल्कि उसे जल्द से जल्द खुद test करने लग जाते थे खुद experience करने लग जाते थे action लेके।

example अभी पिछले point में मैंने बताया हमे notebook या journal मेन्टेन रखना चाहिए क्योंकि ये चीज़ बहुत helpful होगी हमारे goals को archive करने के लिए intelligent   बनने के लिए। आज के word में बताऊ तो physical experience theory से ज्यादा beneficial हो सकते हैं, और जो इंसान ज्यादा practically चीज़े करेगा वही इंसान सबसे ज्यादा genius भी बनेगा

sensations


Da Vinci अपने पांचो सेन्सर का बहुत अच्छे से उसे करते थे और maximum use करते थे। example मतलब समझो कि उनके सामने एक पेड़ है जिसे वो देख रहे है तो उस पेड़ को बस normal पेड़ है लकड़ी पत्ते ऐसे नही देखते थे

बल्कि उसे एकदम गौर से देखते थे कि कैसे उस पेड़ की मोटी-मोटी जड़े हैं जिसके दम पे वो पेड़ खड़ा है कैसा interesting उस पेड़ का शेप है कैसे उनके branches निकले है जो जमीन से थोड़ी height पे हैं मतलब वो चीज़ों को एकदम detail में देखते थे और यही reason भी था जिनसे वो चीज़ों को इतने अच्छे से समझ पाते थे इसलिए आप भी अपने sensors का एकदम अच्छे से use करो|

4 comfort with paradox

ये मेरा favorite principle है जिसे आप जरा गौर से समझना एक example देके बताता हूँ मैं एक आदमी को बोलता हूं कि किसी भी इंसान को जान से मारना गलत बात है|

 और वो नही करना चाहिए जबकि दूसरी तरफ मै और एक इंसान से बोलता हूँ कि इंसान की जान लेना सही है और वो लेनी चाहिए अब ये मेरी दोंनो बातो को कोई तीसरा आदमी सुन रहा होगा जो normal mentality वाला होगा वो फ़ौरन मुझे judge करने लगेगा और बोलेगा ये आदमी तो काफी गलत बाते करता है बल्कि ये बाते normal नही एक genius mentality वाला सुनता तो वो मुझे फ़ौरन गलत मानने का डिसीजन नही लेता बल्कि वो दोनों बातो को समझने की कोशिश करता और अगर समझ नही आता तो वो मुझसे पूछता कि मैने ऐसा क्यों बोला।

जिससे शायद उसे ये सच पता चल पाता पहले मैं जिस आदमी से बात कर रहा था वो एक ख़राब criminal type इंसान था जो शायद आम लोगो को मार सकता है future में जबकि दूसरी तरफ वो दूसरा इंसान एक soldier या police officer था जिससे में ये discuss कर रहा था कि जो terriost, criminal murderers होते है उन्हें जान से मार देने की सज़ा सही मिसाल हो सकती है

 लोगो के लिए तो ये पता चलने के बाद उस genius mentality वाले को
कि मैं एकदम opposite चीज़ बोल रहा था जो दोनों बातें एकदम सही भी थी अपने जगह पे जो वो normal mentality वाला इंसान नही समझ पाया। ज्यादातर लोगो को मै अगर दो बात बोलू जो उनके हिसाब से opposite हो रही है तो वो मेरी दोनों बातें सुनकर confuse हो जाएंगे और मुझे गलत बोलके एक option choose करेंगे जो उनके हिसाब से सही होगा। लेकिन genius लोग ऐसे नही होते वो दो opposite लग रही बातो को समझने की कोशिश करते है और जल्दी डिसीजन नही लेते और ज्यादा information search करने की कोशिश करते है।

Conclude  करने के लिये बोलू तो ये principle step 4 को apply करने के लिए क्या कर सकते हो कि जितना हो सके उतना फ़ौरन डिसीजन मत लो बल्कि चीज़ों को अलग अलग तरीके से समझो ऐसा करने से आपको दुनिया की better understanding होगी आपकी knowledge और wisdom भी बहुत बढ़ जायेगी एक normal इंसान से। ये थे सात में से important principle बाकी बचे 3 principle next post में cover करूँगा।

Friday 4 January 2019

Xiaomi के बारे में 8 रोचक तथ्य जो आप शायद नहीं जानते होंगे interesting facts in hindi

Xiaomi के बारे में 8 रोच तथ्य जो आप शायद नहीं जानते होंगे|interesting facts about xiaomi


interesting facts
Xiaomi


#Name


Xiaomi का शाब्दिक अर्थ है बाजरा और चावल, जो वास्तव में एक बौद्ध अवधारणा का संदर्भ है। यह दर्शाता है कि Xiaomi शीर्ष के लिए लक्ष्य करने से पहले छोटी चीजों से शुरुआत करना चाहता है

Mi” मिशन इंपॉसिबल (मूवी नहीं!) के लिए एक संक्षिप्त रूप है जो असंभव बाधाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए है जो उन्होंने दूर की है।
interesting facts

Wednesday 2 January 2019

School आपके टैलेंट को छुपा रहा है -natural talent



natural talent


China में एक छोटा सा गांव है जिसका नाम है "Atule'er"  वहां के सामान्य बच्चे बांस के बने सीढ़ी पर 800 मीटर daily चढ़कर school जाते हैं और उस बांस का सीढ़ी पहाड़ के एकदम side में रहता है।
natural talent
 जो कभी भी टूट सकता है daily जान जोखिम वाली मेहनत सिर्फ स्कूल जाने के लिए ये सिर्फ इसलिए क्योंकि वहां सिर्फ एक ही school है।

 कोई road नही होने के वजह से उन मासूम बच्चो को सीढ़ी से जाना पड़ता है। मुझे नही लगता कि आपको स्कूल जाने के लिए इतनी मेहनत करनी पड़ती होगी। जो पढ़ाई आपको school में मिलती है वो actually टूटी हुई है। 

class का मतलब सिर्फ रटो टेस्ट दो पास हो फिर उसी चीज़ को repeat करो। पूरी दुनिया इतने सालों में इतनी बदल चुकी है कि बुजुर्ग लोग सोचते हैं कि मैं कोई अलग दुनिया में आ गया हूं। लेकिन हमारा ये education system सालो पहले जैसा था creativity हमारे देश में मर रही है।

School की ideology क्या होती है "Time पर school जाओ bell बजेगी तो एक काम करो दूसरा bell बजेगा तो उसे follow करो यही robotics सिस्टम को follow करो।

 यदि आप maths,science या किसी दूसरे subject में ख़राब हो तो exam के time बवाल खड़ा हो जाता है। आपके पेरेंट्स को हमेशा आपके ख़राब marks के बारे मे complaint मिलता है यदि आप drawing, Dance, cricket, Youtube, Blogging, या   कोई other sport या music मे बहुत अच्छे हो तो आपके पैरेंट्स को कोई भी चिंता नही होगी और वो ज्यादातर इन चीज़ों पर ध्यान भी नही देते होंगे और बोलेंगे पढ़ाई पर ध्यान दो।

 ये सब भी आपके लिए बहुत बड़ा कैरियर option बन सकता है पर हमको इन पर ध्यान देने को नही कहता। simple सी बात बताऊ तो school आपके talent का value नही करता है और ये educational सिस्टम इस बात को नही मानता है कि सब के अंदर कुछ न कुछ अलग talent होता है जैसे की मेरा कहना है कि एक ऐसा काम ज़रूर है जो आपसे बेहतर और कोई नही कर सकता जो की है आपका talent। 

कई student के अंदर कुछ अलग different टैलेंट होता है पर कुछ student acedmic मे भी अच्छे होते है मतलब जिन्हें पढाई बहुत पसन्द होती है उनके लिए तो school एकदम सही है

 लेकिन उनका क्या जिनके अंदर कुछ unique अलग टैलेंट है जो अलग करना चाहते हैं। 
natural talent

Albert Einstein ने कहा था- *Everyone is a genius, but if you judge a fish by it's ability to climb a tree, whole life believing that it is stupid.*  अगर आप मछली को देखो की वो पेड़ पर चढ़ सकती है या नही तो फिर कैसे काम चलेगा की अगर वो नही चढ़ पायी तो आप कहोगे ये मछली stupid है पर ऐसा थोड़ी न होता है, मछली अगर पानी के अंदर तैर सकती है तो उसका टैलेंट तो तैरना हुआ तो वो देखो न उसको पेड़ पर चढ़ने के लिए क्यों बोल रहे हो। 

ऐसा ही आपके साथ होता होगा आपको school में एक normal स्टूडेंट बोला जाता होगा और शायद कभी-कभी stupid भी बोला जा सकता है उन techers और बाकी लोगों को आपके तैरने(talent) के बारे में पता ही नही और स्कूल basicaly यही करता है talent को मारो और एक set की हुई सिस्टम में student को डालो उनके ऊपर एक डिग्री का ठप्पा लगाओ और आगे बढ़ो। 

और इसमें करोड़ो का फायदा हो रहा है इन educational institution का मै ऐसा नही कह रहा की सारे educational institution ख़राब है पर ज्यादातर educational institution सिर्फ profit के लिए आते हैं उनको बच्चो की future से का कोई मतलब नही होता। 

poster में तो लगा देंगे एक लड़की को और एक book लेकर खड़ी हुई होगी और नीचे कुछ ऐसा लिखा हुआ होगा-- your dream to success या your dreams coming true.

ह्यूमन ब्रेन यानि इंसानी दिमाग में जो learnig की capibilty बहुत ज्यादा होती है और किसी के लिए भी कुछ सीखना एकदम possible है पर असल बात ये है कि school सिस्टम हमें ये करने से रोकता है। मैं आज आराम से ये public में कह सकता हु कि मैंने जितना internet से 3 महीने में सिखा है|

natural talent

 उतना मैंने अपने school लाइफ के 12 साल में नही सीख पाया और internet एक ऐसी दुनिया है जहाँ से आप जो चाहे वो घर बैठे सीख सकते हो और जिस तरह internet india में इतनी सस्ती हो गयी है ये आपके लिए वरदान से कम नही है internet से आप बहुत जगहों से सीख सकते हो लेकिन मैं 

आपको internet से अच्छी से सीखने के लिए skillshare.com वेबसाइट का advice दूंगा क्योंकि मुझे skillshare से काफी अच्छा result मिल रहा है।skillshare में आपको  पैसे देंने होंगे यदि आप free में सीखना चाहते है तो youtube भी बहुत अच्छा platform है यहाँ से आप कुछ भी online सिख सकते है सिस्टम की educational सिस्टम  ऐसा बना हुआ है कि school में बच्चो को information दिया जाता है 

School में  बच्चे  information को अपनी खोपड़ी में भेजते हैं बाद में उनकी test ली जाती है ये चेक करने के लिए पढ़ा हुआ उनके दिमाग में है कि नही। यहाँ पर सबसे असल बात ये है कि exam मतलब हो गया है recalling power मतलब आप कितना याद रख सकते हो। exam के पहले आप उसी information को बार बार पढ़ोगे और exam में जाकर लिख दोगे पर exam के बाद क्या होता है 

आप भूल जाते हो बहुत सारे studies और सर्वे में ये पता चला है कि जिस चीज़ को आप रटते हो और exam में लिखते हो तो exam ख़तम होने के बस तीन दिन बाद ही आप उस information का 95℅ भूल चुके होते हो। इसका मतलब ये हुआ आपके test का marks चाहे आपका कितना भी marks आये ये बताता है कि आपके रटने की कितनी है। 

जो कि एक fake ecompliments है और इसी fake ecompliments के घमण्ड में toppers मुँह ऊँचा करके चलते हैं toppers को ये लगता है कि मेरी intelligence  कितनी ज्यादा है पर सिर्फ memory power ही तो ज्यादा होती है again सारे toppers ऐसे नही होते लेकिन ज्यादातर toppers ऐसे ही होते हैं आप ही बोलो क्या रटना actual talent और actual intelligence को बताता है। 

आपकी memory power कितनी है ये अलग चीज़ है आपके अंदर intelligence कितनी है ये दूसरी चीज़ है। आपको memory power से ज्यादा आपकी intelligence  और awareness को बढ़ाने की ज़रूरत है।

 वही आपको बाद में काम देगी ताकि आप अपनी बुद्धि की help से इस दुनिया को समझ सको कि दुनिया क्या है फिर अपनी बुद्धि से कुछ ऐसा कर सको कि जिसको करने के बाद आपको लगे कि मैंने कुछ किया ज़िन्दगी में school के सिस्टम में आप information को रटते हो ये तो कोई भी कर सकता है लेकिन में आपसे ये फिर से कह रहा हूं कि एक ऐसी चीज़ ज़रूर है आपके class या आपके school में या आपके शहर में आपसे अच्छा और कोई नही कर सकता। school में teachers को बच्चो को रटने के बदले उनकी curiosity बढ़ाना चाहिए।

 curiosity मतलब हर चीज़ को जानने की इच्छा  आपके अंदर किसी चीज़ को जानने की इच्छा पहले से ही पर school उसे और बढ़ावा नही देता जो कि उसे देना चाहिए। ये जो मैंने बातो को आपको बताया ये शायद सबको पता है और हर student के मन में सिस्टम के खिलाफ जरूर सवाल उठा होगा पर पब्लिक में इसके बारे में बात ही नही करता "जैसा चल रहा है वैसा चलने दो"! School सिस्टम से अलग आपको कुछ अलग करने का मन है आपका कुछ अलग शौक है अगर आप उसे follow करते हो जब आप उस काम को कर रहे होते हो तब आप खोये हुए होते हो तो उस time आपका brain एक ऐसे स्थिति मे होता है जिसमे real learnig होती है असल में बच्चा कुछ सीखता है

 जब आप किसी काम में खो जाते हो तो आप खुश होते हो इसलिए उस समय जो आपके दिमाग में जाता है उसे आप तीन दिन के बाद नही भूलते बल्कि हमेशा याद रखते हो। दुनिया के जितने भी बड़े thinkers हैं सबसे successful लोग हैं जितने भी बड़े leaders हैं उन सब में एक चीज़ common है वो उनके school या collage के dropouts थे।
 Mark Zuckerberg, Steve Jobs, Richard Branson, bill gates, Robert Downey, Jr.,johnny depp,Daniel Radcliffe ये लिस्ट असल में इतनी बड़ी है अगर मैं नाम बताते जाऊ तो ये post नाम मे ही भर जाएगा।

 ये सारे लोग अपने school collage से dropouts कर लिए  थे यानि school को छोड़कर अपनी जो इच्छा है वो किये थे। नही नही मै आपको ये नही कह रहा हूँ कि आप भी school छोड़ दो बिल्कुल नही यार बल्कि में इनकी सोच आपको बता रहा हूँ। जिससे आप कुछ सिख पाओ इनकी सोच देखो उन्होंने अपना talent को चुना और एक चीज़ पर focus किया जिस पर इनका इंटरेस्ट था। आप ही सोचो अगर इनके passion को school में support किया जाता तो वो कभी school नही छोड़ते। इन लोगो को वही feeling आयी जो आप में से ज्यादातर student के मन में आती है ये feeling कि school हमारी इच्छाओ को follow करने नही दे रहा है हमे रोक रहा है। 

इनकी ज़िन्दगी में ऐसी परिस्थिति हुई कि इन्होंने अपने school collage से किसी भी तरह dropout किया और अपने passion को follow किया और आज successful है पर आज दुनिया में लाखों students हैं जो कि लाचार हैं और उन्हें इसी लाचारी में school के सिस्टम को follow करना पड़ रहा है और अपने passion को छोड़ना पड़ रहा है। मेरे इस post का मतलब एक ही है कि जो students इस systum में फसे हुए है वो aware हों अगर थोड़ी सी भी कुछ करने की इच्छा है तो उसे चुनों gaming में करियर बनाना है तो रुके क्यों हो 

video editing सीखना है तो tutorials देखो coding सीखो और game playstore में डालो blogging करना है तो seo सीखो पोस्ट लिखो रुके क्यों हो| अगर पढ़ने का मन है तो पढ़ो यार मैं ये नही कह रहा हु कि पढ़ाई ख़राब चीज़ है सबका दिमाग अलग अलग होता है अगर आपको पढ़ने में मन लगता है तो कौन रोक रहा है। 

memory power strong है तो इस सिस्टम में भी आप बहुत कुछ कर सकते हो और कुछ बड़ा कर जाओ अगर आप उन लोगो में से हो जिनको पढ़ने में एकदम मन नही लग रहा तो time waste क्यों । दोस्तों ज़िन्दगी जो करना चाहते हो एक बार जरूर करो जो होगा देखा जायेगा। सुनो सबकी करो दिल की। 
 credit goes to factechz

Reference


natural talent

Sunday 30 December 2018

Bhairopur school- बहुत ही सुंदर स्कूल

Bhairopur school-


बेहतरीन विद्यालयों में से एक भैरोपुर का school। जहाँ पर अनेक प्रकार के फुल बहुुुत ही सुन्दर पौधे लगाये गये हैं। इस school में पढ़ाई बहुत ही अच्छी होती है।
बहुत ही सुंदर school

Some photos

#1
















                     
      
                                   - DHEERAJ NAYAK
                       

Tuesday 18 December 2018

Know more about whatsapp GB For android

Know more about whatsapp GB

Whatsapp GB

Hello friends, welcome to everyone in kcreations.tk Today, we bring you an application as an application which you are likely to get many benefits by reading. Whatsapp GB

You may have found out about a portion of the GB WhatsApp App, or you may have utilized some WhatsApp Messenger around you. Whatsapp GB

The full name of this app is GB Whatsapp, and it is not exactly like your previous whatsapp. In this, some functions are like the first WhatsApp, but with the GB WhatsApp App change we have come across people. We should welcome the GB Whatsapp app. Whatsapp GB



GB WhatsApp Features


How to download GB WhatsApp? Before knowing this, we tell you this Some feature, which is as : -

  • Without a whopping week, you can stay open online for free. That means, staying online for 24 hours can show others how much you drive WhatsApp.
  • Yo can hide your online WHATSAP status.
  • The ability to recall and erase the message sent by the app is in it.
  • You can keep your status safe.The GBWhatsApp can change the icon as you wish.
  • At WhatsApp, you cannot send more than 20 MB of VIDEO, PDF files, but on GB WhatsApp you can send up to 30 MB of VIDEO, PDF file.
  • On WhatsAp, you can send up to 10 photos at a time, but you can send up to 90 photos at one time on the GB WhatsApp apk.
  • Voices Calling and VIDEO Calling can be done at GB Whatsapp.
  • You will have to set what is to send.
We have given you GB WhatsApp Trick in Hindi / Features, and now you should have understood better about how to run GB Whatsapp.


So, let us now call you GB WhatsApp Download Karna. First of all, take damage.


Loss of GB Whatsapp



Such things are their own advantages and losses, but you have to understand them. If you run the GB WhatsAap all day long, then leaving everything else is wrong.

Whatsapp GB

Things like GB Whatsapp is meant to help only people, our work is easy to do, and not to waste our time. You have to understand this.


Download the app and earn unlimited Recharge

Refer code:- 23N967H6



Monday 17 December 2018

A. P. J. Abdul Kalam के 10 सुविचार। ज़रूर पढ़े। A. P. J. Abdul Kalam 10 quotes in hindi

A. P. J. Abdul Kalam 10 quotes in hindi



#1

बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका एटीट्यूड इनमे डिफरेंस पैदा करता है।


#2

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं| जब हम कठिनाइयों का सामना करते हैं तो हम अपने भीतर छिपे साहस के असीमित भण्डार को खोज पाते हैं| जब हम असफल होते हैं, तभी हमें यह अहसास हो पाता हैं कि संसाधन हमारे पास हमेशा होते हैं, हमें केवल उन्हें खोजने और आगे बढ़ने की आवश्यकता होती हैं|


#3

हम सभी के पास एक समान प्रतिभा नहीं होती, लेकिन हम सभी के पास अपनी प्रतिभा को विकसित करने समान अवसर होते हैं|

#4

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे|

#5

अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हो, तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखो| 

#6

एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है जबकि एक अच्छा दोस्त एक पुस्तकालय  के बराबर होता है|


#7


आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल देगी।


#8

विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए।


#9

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।